दोस्तों इंडिया और श्रीलंका T20 सीरीज में भारत के टॉप खिलाड़ी का प्रदर्शन इस पोस्ट में बताने जा रहा हूँ जिसमे इंडिया के बैटिंग और बोलिंग में से कुछ ऐसे प्लेयर को पिक करने वाला हूँ जो T20 सीरीज जितवाने में इंडिया टीम की मदत किये है अपने स्कील और मेहनत से, तो आइये देखते है ओ प्लेयर्स कौन कौन से है | 

 Top प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ी

इंडिया और श्रीलंका T20 सीरीज –

दोस्तों इंडिया और श्रीलंका T20 सीरीज 27 जुलाई 2024 से स्टार्ट हुआ था जहा टीम के नये कप्तान और नये कोच चुने गए है जहा हमारे टीम इंडिया के नये कोच गौतम गंभीर बने है और T20 का कप्तान सूर्यकुमार यादव बने है जहा गौतम गंभीर कोच बनने के बाद ये उनकी पहली सीरीज है और उन्हों ने आते ही ही T20 सीरीज को 3-0 से जीतवा कर ये बता दिए की उनका इरादा क्या है ।

जहा हम इस T20 सीरीज में प्रदर्शन करने वाले खिलाडी की बात करे तो सबसे पहले बैट्समेन की बात करते है ,

  • Top Performance of Batsman –

श्रीलंका के खिलाफ टी – 20 सीरीज में अच्छा Performance करने वाले प्लेयर में सबसे पहले नंबर टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव आते है जिन्हो ने तीन मैचों में टोटल 38 बाल का सामना किये है जिसमे उन्हों ने 84 रन बनाये है जो की अन्य बल्लेबाजों से ज्यादा है इस 84 रन मर उन्हों ने 12 चौके और 3 छक्के लगाए है और उन्हों ने लास्ट मैच में 1 ओवर बॉलिंग किया जिसमे उन्हों ने 5 रन दे कर 2 विकेट निकाले |

वही दूसरे बैट्समैन है jaiswal है जो सेकंड रन स्कोरर है सूर्यकुमार के बाद जिन्हो ने टोटल 80 रन बनाये है 45 बाल में, जिसमे 10 चौके और 4 छक्के लगाए है और टीम इंडिया के जीत में बहुत बड़ी भूमिका निभाए है |

अगर तीसरे स्कोर की बात करे तो Shubman Gill है जिन्हो ने 2 मैचों में 73 रन बनाये है 53 बल्लो में , जहा उन्हों ने 9 चौके और 1 छक्का लगाए है और अगर शुबमान गिल लास्ट मैच में न होते तो इंडिया 3-0 से ये सीरीज अपने नाम सायद न कर पाती |

इंडिया के टॉप थ्री बल्लेबाजों ने जब रन बनाया तो इंडिया को सीरीज जितने से कौन रोक सकता है और इस लिस्ट में ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्सर पटेल ने भी रन बनाये जिसके चलते हरी बैटिंग में अच्छा किये |

Best performance batsman Surya Kumar Yadav

  • Top Performance of Bowling – 

अगर इंडिया के टॉप Performance Bowling की बात करे इस टी – 20 सीरीज में तो आप को बता दे की सिर्फ बैटिंग ही मैच नहीं जीतती बोलिंग भी मैच जिताती है आपने तीसरी टी – 20 मैच तो देखी ही होगी जहा हमारे बॉलर ने क्या कमल किया था |

जहा बोलिंग में सबसे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन रवि बिश्नोई ने किया है जहा तीन मैच में उन्हों ने 12 ओवर किये 101 रन दिए और 6 विकेट उन्हों ने निकला जहा रवि थोड़े से महगें साबित हुए लेकिन सही समय पर विकेट निकल कर देते थे |

जहा दूसरे सबसे अच्छे बॉलर रहे वाशिंगटन सूंदर रहे जहा उनको सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला और उन्हों ने उस मैच में 5 ओवर बोलिंग की जहा उन्हों एक ओवर Super Over में बोलिंग की थी और उन्हों ने 25 रन देकर 4 विकेट लिए जिनकी कारण हम लास्ट वाले मैच को में जीत हासिल किये |

वही इसके अलाबा अर्शदीप सिंह और अक्सर पटेल ने भी कमाल की बोलिंग की जहा उन दोनों ने 2 ही मुकाबल खेला लेकिन बोलिंग कमाल की |

दोस्तों आप बताये की किसकी बैटिंग और बोलिंग अच्छी लगी |

Best Bowling Performance Player

और अब इंडिया की टीम टी – 20 सीरीज जीतने के बाद ODI सीरीज पर नजर है जहा ODI सीरीज को जीत कर एक और सीरीज को अपने नाम करेगी और जीत के साथ ही घर को लौटेगी |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top